ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मध्यप्रदेश

फूड के साथ चाहिए रिलेक्स तभी तो थीम बेस्ड रेस्टो-कैफे का क्रेज

ग्वालियर। किसी रेस्टोरेंट का चयन आमतौर पर किस आधार पर किया जाता है, शायद आपको लग रहा होगा ‘वहां मिलने वाले स्वादिष्ट भोजन के आधार पर?’ नहीं, ऐसा नहीं है। अब लोग रेस्टोरेंट और कैफे का चुनाव जायका लेने के लिए कम, वहां जाकर खासा वक्त बिताने के लिए कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि शहर में लगातार थीम बेस्ड रेस्टोरेंट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। थीम बेस्ड रेस्टोरेंट यानी किसी खास तरह की खूबी को लेकर बनाया गया रेस्टोरेंट, जहां आप उस माहौल को न सिर्फ फील कर सके, उसे एंजाय भी कर सकें। यानि फूड के साथ फील भी…।

शहर में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जो अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते है। यहां का नजारा आमतौर पर मिलने वाले रेस्टोरेंट्स से बिल्कुल अलग होता है। वहीं, शहर में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो कुछ अलग हटकर देखना या करना चाहते हैं। इसलिए यह रेस्टोरेंट लगातार चलन में है।

ऊंची पहाडियों का व्यू खास

शाम के समय शहर की पहाडियों पर स्थित रेस्टोरेंट और कैफे अपने शानदार व्यू के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यहां पर बैठकर पूरे शहर को ढलते हुए सूरज की रोशनी में देखना ही अपने आप में काफी सुकून देने वाला होता है। ऐसे व्यू में लोग एक हाथ में काफी का मग और एक हाथ में कोई किताब लेकर अपना समय बिताना पसंद करते हैं।

सबसे खास है रेस्टोरेंट्स की थीम

थीम बेस्ड रेस्टोरेंट्स का आधार ही होता है विशेष प्रकार की खूबी को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया एरिया। तो इस क्रम में शहर में इन दिनों ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जो अपने आप में कुछ विशेष खूबी लेकर चल रहे हैं। कहीं स्टाक मार्केट के पेटर्न पर कैफे को डिजाइन किया गया है तो किसी रेस्टोरेंट में खाना परोसने छोटी सी ट्रेन आती है। कहीं खुले आसमान के नीचे छोटी छोटी ‘झोंपडीनुमा’ सीटें तैयार की गई हैं तो कहीं लेक व्यू देता हुए लुभावनी सिटिंग व्यवस्था में लोग खाने का लुत्फ ले रहे हैं।

सेल्फी के लिए दीवानगी सबसे ज्यादा

कैफे-रेस्टोरेंट कैसा भी हो, किसी थीम पर आधारित हो या किसी व्यू को ध्यान में रख कर बनाया गया हो, इन सब में सबसे ज्यादा खास ध्यान रखा जाता है ‘सेल्फी प्वाइंट ’ का । हर रेस्टोरेंट में स्पेशल सेल्फी प्वाइंट तैयार करवाए गए हैं, जहां लोग शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं। वहीं इन सेल्फी प्वाइंट को अगल-अगल फेस्टिवल और मौकों के हिसाब से अपडेट किया जाता है।

ओपन रूफ पार्टी का क्रेज

शहर में कई रेस्टोरेंट और कैफे अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अलग अंदाज से हमारा मतलब है ‘ओपन रूफ कंसेप्ट’ खुली छत पर एक शानदार पूल और उसके आसपास बैठे लोग, किसी भी शाम को यादगार बनाने के लिए इतना काफी है। इसके साथ इन ओपन रूफ कैफे और रेस्टोरेंट में ओपन बार और डीजे होने से यहां पार्टियों का भी चलन है।

Related Articles

Back to top button