ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
मध्यप्रदेश

सीएम पुष्कर धामी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- सदैव जनता से छलावा करने का कार्य किया

सागर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को मप्र के सागर जिले के खुरई नगर में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन को ठगबंधन बताया। उन्होंने कहा कि इन्हें भारत, राष्ट्रवाद, वंदे मातरम, भारत माता से चिढ़ क्यों है? सनातन नया-पुराना नहीं, बल्कि नित्य नूतन चलने वाला है। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन से सतर्क रहने की जरूरत है।

खुरई में जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनता से छलावा करने का कार्य किया है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां उन्होंने जनता से किए वादे कभी पूरे नहीं किए।

पुनः कमल खिलने जा रहा

मुख्यमंत्री धामी ने कि भाजपा की मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि मैं देश के कोने-कोने में हर सनातनी और जो देश की मिट्टी से प्यार करने वाले हैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये विपक्षियों के ठगबंधन से सतर्क रहने की जरूरत हैं। मुझे देश की देवभूमि से हृदय भूमि में आने का सौभाग्य मिला।

सागर और खुरई आना मेरे लिए आना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने बताया मेरे बचपन के कुछ साल सागर में ही बीते हैं। यहां आठवीं, नौवीं और 10वीं की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि जनदर्शन के दौरान खुरई में लाखों लोगों ने प्यार, स्नेह लुटाया है। मेरा संशय खत्म हो गया। खुरई में प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। सरकार को पूरा बहुमत मिलेगा और मप्र में भाजपा की सरकार बनेगी

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सेना का सशक्तिकरण और देश का समग्र एवं समावेशी विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। आज भारत विश्व का सिरमौर बना है। नया और सशक्त भारत विश्व को “वसुधैव कुटुम्बकम” के भाव से नई दिशा प्रदान कर रहा है।

लाड़ली बहना मेरे लिए महज योजना नहीं है

वहीं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महज योजना नहीं है, यह सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री कमलनाथ रोते रहते थे कि पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया, लेकिन मामा के रहते पैसों की कमी नहीं होती। दिग्विजय सिंह वित्त विभाग को धमका रहे हैं कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आ रहा है। मैं प्रदेश की 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों को हर महीने पैसे बांट रहा हूं।

अभी 1250 रुपये महीना किया है, बढ़ाते हुए तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। हर साल 160 हजार करोड़ रुपये खर्च करूंगा अपनी बहनों पर। अभी तो यह संख्या बढ़ेगी, जो छूट गईं हैं। उनको भी शामिल किया जाएगा। चौहान ने कहा कि हमने अपनी बहनों को यह पैसा नहीं दिया है, यह उनका मान सम्मान, हक दिया है। सभा को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button