भारत में सच साबित हुई बाबा वेन्गा की भविष्यवाणी, 2020 में भी मचेगी दुनिया में भयंकर तबाही

सिडनीः मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा की खतरनाक भविष्यवाणी फिर सुर्खियों में है। बाबा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2020 इस बार खतरे का संकेत लेकर आ रहा है। आने वाले साल में भयंकर तबाही की आशंका है। धरती पर जल प्रलय आने के साथ यूरोपीय देशों में मुस्लिम कटरपंथी के चरम पर होने का खतरा बताया है। भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को लेकर वर्तमान में चल रहे घमासान को देखते हुए ये भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है।
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा की पहले की हुई कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। जिनमें सोवियत संघ का विघटन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुआ हमला, राजकुमारी डायना की मृत्यु और प्राकृतिक आपदा जैसी चीजें शामिल हैं। बाबा वेन्गा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। वह सन् 1911 में पैदा हुई थी और 1966 में उनकी मौत हो गई थी। 12 साल की उम्र में बाबा वेन्गा ने अपनी आंखें खो दी थीं। तब उन्हें अहसास हुआ कि वेन्गा को भविष्य देखने के लिए ही भगवान ने उनकी आंखे छीनी हैं। बाबा वेन्गा ने मरने से पहले 85 साल की उम्र में 2020 के लिए कई भविष्यवाणियां की है।
बाबा वेन्गा के मुताबिक साल 2020 में यूरोप में मुस्लिम कट्टरपंथी अपने चरम पर होंगे। इसके अलावा नए साल में प्रलय और आपदाएं जैसी कई स्थितियां बनेंगी। देश में सूखा पड़ने की भी आशंका रहेगी। उन्होंने इस बात के लिए भी लोगों को चेताया था कि आने वाले साल में देश में धर्म के आधार पर विभाजन हो सकता है। मौजूदा हालत को देखते हुए ये बात सच साबित होती दिखती है। इसके अलावा उन्होंने एक और भविष्यवाणी की है जिसके मुताबिक साल 2020 में चीन मुख्य महाशक्ति बनकर उभरेगा। चीन के साथ भारत और रूस भी दुनिया पर राज करेंगे।






