ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

इंदौर में कालका माता को केले के पत्ते पर लगेगा 11 हजार मालपुओं का महाभोग

इंदौर। नौ दिनी शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होगा। कहीं मां कालका को केले के पत्ते पर 11 हजार मालपुओं का भोग लगाया जाएगा, तो कहीं चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। कलश, जवारे एवं अखंड दीप की स्थापना कर नवग्रह शोडष मातृका पूजन, नवाह्न पारायण एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाएगा।

मनोरमागंज स्थित गीता भवन में पहले दिन सुबह 11 बजे श्रीराम दरबार में घट स्थापना और नवाह्न पारायण पाठ होगा। अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि गीता भवन परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में भी दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ पूजन होगा। अन्नपूर्णा मंदिर में शतचंडी महायज्ञ सहित नियमित अनुष्ठान होंगे। सुबह मां का अभिषेक और सहस्रार्चन होगा। 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे कन्या पूजन के साथ नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सान्निध्य में होगा।

संपुटित दुर्गा सप्तशती, प्रतिदिन शृंगार

एयरपोर्ट रोड स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर शुभ मुहूर्त में घटस्थापना होगी। आचार्यों के निर्देशन में हंसदास संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों द्वारा मां अन्नपूर्णा, मां गायत्री एवं मां सरस्वती के समक्ष नवरात्र में संपुटित दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रतिदिन तीनों माताओं का आकर्षक शृंगार भी किया जाएगा तथा मठ पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी होगी।

माहेश्वरी मित्र मंडल की उमा महेश चुनरी यात्रा

माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा उमा महेश चुनरी यात्रा 18 अक्टूबर को गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर से सुबह 9 बजे गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। प्रचार प्रमुख गोपालदास राठी ने बताया कि यात्रा के अग्रभाग में घोड़े-बग्घी व बैंडबाजों के साथ ही 21 ढोल-ताशा कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर माता को 511 फीट की चुनरी अर्पित करेगी।

251 दुर्गा मूर्तियों का निश्शुल्क वितरण

नारायण मानव उत्थान समिति द्वारा रविवार को सुबह 9 से 1 बजे विभिन्न क्षेत्रों के 251 गरबा संचालक मंडल को दुर्गा मूर्तियों का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा। एबी रोड़ भोलाराम उस्ताद मार्ग पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व गरबा मंडलों के संचालक शामिल होंगे। रोशनी वर्मा ने बताया कि इसके लिए गरबा पंडालों का चयन किया जा रहा है।

कालकाधाम में नवरात्र महोत्सव

शारदीय नवरात्र महोत्सव विजय नगर चौराहा स्थित ग्वाल भैरव मां कालका माता मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इसमें नवमी पर सामूहिक यज्ञ होगा। इस अवसर पर 11 हजार मालपुए का महाभोग केले के पत्ते पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही हनुमंत ध्वज पदक की प्रस्तुति भी होगी। पुजारी राहुल यादव ने बताया कि नौ दिन महाशृंगार और सांस्कृतिक गरबा व नाट्य प्रस्तुति भी होगी।

Related Articles

Back to top button