ब्रेकिंग
भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस ; पारदर्शी शासन की पहचान बनी मान सरकार ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच
विदेश

पाकिस्तान में बिरयानी को लेकर बवाल, पैसे मांगने पर भड़के ग्राहकों ने की तोड़फोड़

आप कहीं भी जाते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो जाहिर है उसके पैसे दुकानदार को जरूर देते होंगे. होटल और रेस्टोरेंट में भी ऐसा ही होता है. अगर आप कुछ खाते हैं तो उसके पैसे तो देने पड़ेंगे, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फ्री में ही हर चीज खाना चाहते हैं और पैसे मांगने पर बवाल ही काट देते हैं. पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां कुछ लोगों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर बिरयानी का लुत्फ उठाया और जब दुकानदार ने उसके पैसे मांगे तो उनका दिमाग ही घूम गया और बवाल मचाने लगे. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की.

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को दुकान में तोड़फोड़ करते और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से मारपीट करते दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्टोरेंट कर्मी और लोगों के एक ग्रुप में कुर्सी और टेबलों से कैसे लड़ाई हो रही है. उन्होंने दुकान को ही अखाड़ा बना दिया है. उनका गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. दुकान का नाम ‘नवाब पकवान एंड बिरयानी सेंटर’ है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान की है और ये पूरी लड़ाई बिल भरने को लेकर थी. रेस्टोरेंट उनसे बिल भरने को कह रहा था, जबकि वो फ्री में खाकर भागने की फिराक में थे.

देखिए वीडियो

इस मजेदार लड़ाई के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक दो साल 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘पाकिस्तानियों के पास पैसे ही नहीं हैं तो देंगे कहां से’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वाह रे पाकिस्तान, खूब लड़ो और खत्म हो जाओ’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ‘बिरयानी के बिल से ज्यादा तो तोड़फोड़ का बिल आएगा’, तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि पाकिस्तान की ये लड़ाई देखकर उन्हें ‘बागपत चाट युद्ध’ आ गया.

Related Articles

Back to top button