ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
मध्यप्रदेश

रायसेन में पिकअप वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सिलवानी सियरमऊ मार्ग पर पुराना पानी नदी के पास पिकअप लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर तीनों सवार गिरकर घायल हो गए। वहीं पिकअप वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, एक महिला को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। सिलवानी थाने के टीआई डीपी सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाइक का चालक शिवराज सिंह आदिवासी पिता रणधीर आदिवासी उम्र 29 साल निवासी नगझिरी सियरमऊ से अपनी बड़ी मम्मी संतोषरानी पति रतन सिंह और मंझली भाभी इमरतीबाई पति श्यामलाल को लेकर चिचौली सिलवानी की ओर आ रहा था।

तभी सिलवानी की ओर से आ रही सफेद रंग की पिकअप बोलेरो जिस में पीछे ट्रॉली टोजन कर ले जा रहा था। पुराना पानी नदी के पास दोनों वाहनों की दोपहर डेढ़ बजे आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों गिरकर घायल हो गए। मौके से पिकअप बोलेरो वाहन के ड्राइवर द्वारा बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद संतोषरानी पति रतन सिंह उम्र 60 साल को मृत घोषित कर दिया।

वहीं इमरतीबाई पति श्यामलाल उम्र 40 साल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। सिलवानी थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि फरियादी शिवराज सिंह आदिवासी की रिपोर्ट पर सफेद रंग की पिकअप बोलेरो जो ट्राली को टोजन किए हुए था। जानकारी देने पर पुलिस द्वारा टोल प्लाजा सिलवानी से सीसीटीवी कैमरे के फुटैज के आधार पर पिकअप बोलरो वाहन जो कि टोल प्लाजा से दोपहर के समय क्रास हुई थी। इसी आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button