मध्यप्रदेश
इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भागा कैदी पुलिस ने सूरत से पकड़ा, पूछताछ जारी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भागे उज्जैन जेल के कैदी इरफान लाला को संयोगितागंज थाने की स्पेशल टीम और जेल प्रहरी ने गुजरात पुलिस की मदद से पकड़ा है। जिसमें टीम ने कैदी इरफान लाला व उसके गुजरात में उपस्थित रिश्तेदारों के संबंध में हर छोटी से छोटी जानकारी एकत्रित की और गुजरात पुलिस से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करवाई और फिर संयोगितागंज थाने की टीम के साथ जेल प्रहरी ने घेराबंदी कर उसे सूरत से धर दबोचा।
गौरतलब है कि आरोपी इरफान लाल को कैंसर के उपचार के लिए उज्जैन की जेल से लेकर इंदौर आए थे। जहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान उसने मौका पाकर अपना हाथ हथकड़ी से निकाला और अस्पताल से फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।






