ब्रेकिंग
रतलाम में एम्बुलेंस की टक्कर से मौत के बाद बांसवाड़ा मार्ग किया जाम, बच्चे नहीं जा सके स्कूल पन्ना में जमीनी विवाद में जीजा ने साले को मारी गोली, दोनों की भी हालत गंभीर न सप्लीमेंट्स न दवाईयां, शाकाहारी भोजन के दम पर बनाई नेचुरल बाॅडी, USA में बिखेंरेंगे जलवा कोहरे की कैद में मध्य प्रदेश, ऊपर से बर्फीली हवाओं का हमला, शाजापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ...
उत्तरप्रदेश

हाईवे पर मची अंडों की लूट… DCM से टकराया ट्रक, बिखर पड़े अंडे तो लोग लूटने लगे-Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हाईवे पर अंडों से भरे ट्रक की डीसीएम से टकराने से भीषण हादसा हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक में भरे अंडों की लूट करते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद लोगों की संवेदनहीनता को साफ देखा जा सकता है. दुर्घटना में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पासगवां पुल स्थित हाईवे पर ट्रक और डीसीएम आपस में भिड़ गए. ट्रक अंडों से भरा हुआ था. वहीं ट्रक और डीसीएम के टकराने के बाद मौके पर मौजूद लोग दुर्घटना में घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक से अंडे लूटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिहानी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया और वीडियो के आधार पर अंडा लूटने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

घायलों की मदद करने की बजाय लूटे अंडे

जानकारी के मुताबिक ये हादसा हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार डीसीएम के पिछले हिस्से से ट्रक टकरा गया. ट्रक में अंडे भरे हुए थे. वहीं इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के समय ट्रक में भरे अंडे सड़क पर बिखर गए. इस दुर्घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो से पुलिस कर रही पहचान

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने कहा कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र से निकलने वाले हाईवे पर ट्रक और डीसीएम ओवरटेक करते समय दुर्घटना हो गए. इस दुर्घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक में अंडे भरे हुए थे जो दुर्घटना के समय कैरेट समेत जमीन पर बिखर गए जिन्हें आसपास के लोग उठाकर ले गए. पुलिस वीडियो के जरिए लोगों की पहचान कर रही है.

Related Articles

Back to top button