ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
महाराष्ट्र

ये है ‘गंजों’ वाला गांव, 3 दिन में झड़ जाते हैं सिर के बाल; कौन सा वायरस फैला रहा दहशत?

पड़ोसी देश चीन में एचएमपीवी वायरस ने दहशत फैला रखी है, लेकिन अपने यहां महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक अजीब तरह के वायरस का खौफ है. यह वायरल लोगों को गंजा कर रहा है. इस अज्ञात वायरस से प्रभावित होने वालों की बालों में खुजली होती है और तीन दिन के अंदर ही सारे बाल झड़ जाते हैं. फिलहाल इस वायरस का प्रसार शेगांव तालुका के बोंडगांव, कालावाड, हिंगणा समेत कई गांवों में है.करीब एक महीने में ही इस वायरस की वजह से में इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग गंजे हो चुके हैं.

यह वायरस बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को टारगेट कर रहा है. लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई है, लेकिन डॉक्टर भी इस रहस्यमय वायरस को लेकर हैरान हैं. अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि इस वायरस का पहला मामला करीब एक महीने पहले आया. उस समय डॉक्टरों ने इसकी वजह साबुन या सैंपू से एलर्जी बताया. इसके बाद देखते ही देखते ताबड़तोड़ मामले सामने आने लगे.

डॉक्टर अब तक नहीं खोज पाए समाधान

इन मामलों को देख अब डॉक्टर भी हैरान हैं. उन्हें अब तक इस बीमारी के ना तो लक्षण समझ में आए हैं और ना ही कोई समाधान. दरअसल कई ऐसे भी लोग गंजे हुए हैं, जिन्होंने कभी सैंपू का इस्तेमाल ही नहीं किया. डॉक्टरों की ओर से कोई समाधान नहीं बताए जाने से नागरिकों में खौफ है. नागरिकों का कहना है कि यह मामला एक गांव के एक मुहल्ले में आया था और महज एक महीने में ही इस वायरस ने करीब आधा दर्जन गांवों को चपेट में ले लिया है.

200 से अधिक लोग गंजेपन के शिकार

वहीं अब तक करीब दो सौ से अधिक लोग इस वायरस की वजह से गंजेपन के शिकार हो चुके हैं. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. शेगांव तालुका के शिवसेना प्रमुख रामेश्वर थारकर ने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात की. उन्हें इस समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया. इसी के साथ गांवों में डॉक्टरों का शिविर लगाने को भी कहा. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गीते के मुताबिक अभी तक इस समस्या का कोई समाधा नहीं मिला है. फिलहाल प्रभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button