ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
विदेश

इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग ने लोगों को सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर कर दिया है. कई हजार लोगों के घर इस आग में जलकर खाक हो चुके हैं. जिसके कारण वे उन्हें सड़कों और राहत शिविरों में रात गुजारना पड़ रहा है. इस आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है. जिसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है.कैलिफोर्निया में जंगलों से लेकर घरों तक बहुत कुछ इस आग में जलकर राख हो गया है. इस आग पर काबू पाने की मशक्कत के रूप में सिर्फ पानी की बौछार का ही एक रास्ता अपनाया गया है, जबकि नुकसान के रूप में कैलिफोर्निया के कई बैंक जलकर खाक हो चुके हैं.

हॉलीवुड हिल्स में रहने वाले कई बॉलीवुड कलाकारों को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. इसके अलावा कई एक्टर्स के करोड़ों के घर जलकर खाक हो चुके हैं.

हवाओं की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता

सैंटा एना हवा की रफ्तार जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है, उतनी ही तेज दिशा भी बदल रही है. इसलिए आग उन क्षेत्रों को लील रही है, जहां बड़ी आबादी रहती है. लॉस एंजेलिस का सनसेट बुलेवार्ड आग की लपटों में घिर गया है. आग का इतना बड़ा रूप लेने का कारण इन हवाओं को ही माना जा रहा है.

इस आग आम और खास हर किसी को बनाया निशाना

कैलिफोर्निया की आग से पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गया है. उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है.राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडन का सांता मोनिका पहाड़ से सटे मालिबू आलीशान घर आग में जलकर खाक हो गया. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया.

200 अरब डॉलर का नुकसान

इस आग ने अमेरिका को बुरी तरह प्रभावित किया है. बीमा कंपनियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि इस क्षेत्र के घरों की कीमत ही 60 लाख डॉलर से 21 करोड़ डॉलर तक है और जानकारी ये है कि अब तक बीमा कंपनियों को 20 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. जिसके 200 अरब डॉलर तक बढ़ने की आशंका है.

10 हजार इमारत खाक 60 हजार पर अभी भी खतरा

कैलिफोर्निया में आग से कम से कम 10 हजार इमारत जलकर खाक हो चुकी हैं. अकेले लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स में 5,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं. 60 हजार से ज्यादा इमारतों पर अभी खतरा है.

कनाडा ने भेजे सुपर स्कूपर

अमेरिका में लगी इस आग को बुझाने के लिए हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही कई अन्य देश भी इस आग को बुझाने के लिए आगे आ रहे हैं. कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया आग बुझाने के लिए भेजे हैं. सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं, इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की क्षमता होती है.

अंतरिक्ष से दिख रहा आग का धुंआ

कैलिफोर्निया में लगी आग का धुंआ अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है. नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने इसकी एक तस्वीर भी जारी की है. जिसमें आग का भयाभय रूप दिखाई दे रहा है. हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है.

इलाके में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है, जिससे आग को कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है. लॉस एंजिलिस में आग से कई कम्युनिटी सेंटर्स और धर्मस्थल पूरी तरह जल चुके हैं. इसके साथ ही कई बैंक भी इसकी चपेट में आए हैं. फिलहाल युद्ध स्तर पर इस आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को लगी ये आग अब तक शांत नहीं हो सकी है.

Related Articles

Back to top button