आरा-छपरा के लोग झारखंड HEC में बस गए रैयत हुए भिखारी, JMM विधायक लोबिन के बयान पर हंगामा

रांची। झारखंड के सत्ताधारी दल झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर बिहारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। लोबिन ने स्थानीय नीति का जिक्र करते हुए पूर्व की रघुवर सरकार को बिहारियों को झारखंड में बसाने के लिए अपने निशाने पर लिया है। हालांकि भाजपा ने लोबिन के बयान पर जमकर हंगामा किया और बीजेपी विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। इससे पहले भी लोबिन रघुवर सरकार पर आरा-छपरा के लोगों को नौकरी देने की बात सदन में कह चुके हैं।
लोबिन ने बीते दिन विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को मांग अनुदानों पर चर्चा के दौरान एचईसी, झारखंड में रैयतों से ली गई जमीन पर बाहरी लोगों के कब्जा होने का मामला उठाया। झामुमो विधायक ने कहा कि आरा, छपरा के लोग यहां आकर बस गए, जबकि यहां के मूल रैयत भिखारी हो गए। उन्होंने पिछली सरकार पर स्थानीयता नीति लागू कर बाहर के लोगों के लिए दरवाजा खोल देने का आरोप लगाया। लोबिन के आरोप पर भाजपा विधायकों ने सदन में देर तक हंगामा भी किया। बाद में सरकार के जवाब के समय भाजपा ने सदन का बहिष्कार किया
एजेंसी को जा रहा होल्डिंग टैक्स का बड़ा हिस्सा
विधायक प्रदीप यादव ने नगर निकायों द्वारा लगाए गए होर्डिंग टैक्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस टैक्स का बड़ा हिस्सा एजेंसियों की जेब में जा रहा है। कागज पर ही कचरा का उठाव हो रहा है। विधायक ने मोटर व्हीकल एक्ट में कई खामियां बताते हुए उसे वापस लेने की भी मांग की।






