ब्रेकिंग
मोदीनगर आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
उत्तरप्रदेश

ये दवा रात को खा लेना…’ पति ने पत्नी को दे दी जहर की पुड़िया, खाते ही महिला की दर्दनाक मौत

यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को दवा दी थी, लेकिन जब महिला ने दवा खाई तो कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक महिला शुक्रवार रात को अपने मायके में रुकी थी. महिला ने मायके में दवा खाई, लेकिन दवा खाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. 28 वर्षीय युवती की शादी साल 2018 में जलौन जिले में हुई थी. मतृक युवती के पिता ने बताया कि उसके दमाद ने किसी दूसरी महिला के अवैध संबंध रखे थे. इस कारण रोजाना दमाद और उसके घर वाले उनकी बेटी को परेशान किया करते थे. शादी के सात साल में बेटी ज्यादातर मायके में ही रही. उनकीबेटी का पांच साल का बेटा भी है.

इलाज के बहाने पत्नी को बुलाया

वहीं मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उनकी बहन के चेहरे पर कुछ समय से दाने आ रहे थे. बहन ने जीजा को फोन करके इसके बारे में बताया. इसके बाद उनकी बहन को जीजा ने शुक्रवार की सुबह इलाज के बहाने बुलाया. वह छोटी बहन के साथ गईं. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि जीजा ने छोटी बहन से कहा कि वो थोड़ी देर इंतजार करे. फिर वो बहन को दिखाने ले गया.

पत्नी को दवा खाने के बाद होने लगीं उल्टियां

मृतका के भाई ने बताया कि लौटने पर जीजा ने बहन को पुड़िया दी और कहा कि ये दवा रात को खाना खाने के बाद खा लेना. जीजा के कहे मुताबिक बहन ने दवा खाई, लेकिन दवा खाते ही उसे उल्टियां होने लगीं. इसके बाद वो लोग उसे लेकर छानी सीएचसी गए. जहां डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई और पिता ने पति पर आरोप लगया है कि उसने दवा के नाम पर जहर दिया है.

वहीं पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरिक्षत किया गया है. ललपुरा थाने के एसओ योगेश शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि क्षेत्र के एक गांव का मामला हमारे संज्ञान में आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button