ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मनोरंजन

मेरे परिवार में इतनी मौतें… ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नहीं करना चाहते थे गोविंदा, इस सुपरस्टार के चलते कहना पड़ा था ‘हां’

1998 में डेविड धवन की एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बनाई थी. फिल्म के डायलॉग्स और गाने पसंद किए गए थे और गोविंदा की एक्टिंग के तो सभी एक बार फिर कायल हो गए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ गोविंदा की जोड़ी खूब जची थी लेकिन लोग इस बात को जानकर हैरान रह गए थे कि पहले गोविंदा ये फिल्म करना ही नहीं चाहते थे.

27 साल पहले आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल सॉन्ग पर लोग थिरकते हैं और गोविंदा के साथ अमिताभ बच्चन के डांस मूव्स भी लोग एन्जॉय करते हैं. लेकिन ऐसा क्या जिसकी वजह से गोविंदा इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे और फिर महानायक ने कैसे उन्हें मनाया, आइए जानते हैं.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ क्यों नहीं करना चाहते थे गोविंदा?

‘द कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और शक्ति कपूर बतौर गेस्ट आए थे. वहां कपिल शर्मा ने गोविंदा से पूछा, ‘अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर हैं. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है तो आप जब उनके साथ बड़े मियां छोटे मियां कर रहे थे तब इतने कंफर्टेबल कैसे हो गए थे?’ इसपर गोविंदा ने जवाब दिया, ‘बड़े मियां छोटे मियां जिस वक्त कर रहे थे तब लोगों के लिए मैं सुपरस्टार था. लेकिन 1993 या 1994 के बीच मेरे परिवार में कई लोगों की मौतें हो गईं. उस समय इतने दुख झेल लिए थे मैंने कि मेरा कुछ भी करने का मन नहीं था. डेविड ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं कुछ समय काम नहीं करना चाहता था. लेकिन आदरणीय अमिताभ बच्चन जी मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे फिल्म करने की बात कही.’‘तो मैं हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बोला मेरी फिजकली ऐसी हालत नहीं है कि मैं ये पिक्चर कर पाऊं. फिर भी उन्होंने कहा कि गोविंदा मैं चाहता हूं कि तुम ये पिक्चर करो. तो मैंने कहा-सर आप बहुत पंक्चुअल इंसान हैं, मैं इस मामले में बदनाम हूं, टाइम पर भी नहीं आता हूं और प्रेस वाले या पत्रिका वाले इसका फायदा उठाते हैं. तो बदनामी ना हो इसके लिए मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा. लेकिन आप उन बातों पर ध्यान ना दें तो मैं आपके साथ काम करना चाहूंगा.’

‘इसपर उन्होंने हामी भर दी और फिर मैंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, कहानी नहीं सुनी बस शूट पर पहुंच जाया करता था. आप यकीन नहीं करेंगे कपिल जी मैंने बड़े मियां छोटे मियां के सीन भी रिहर्स नहीं किए, सेट पर जाता था, सीन की स्क्रिप्ट पकड़ा दी जाती थी और मैं एक्ट कर लेता था. मैं उस फिल्म के सेट पर सुबह 4 बजे पहुंच जाया करता था लेकिन लोगों ने उसका जिक्र कभी नहीं किया क्योंकि मेरे मन में था कि अमिताभ जी पंक्चुअल हैं तो उन्हें मेरी वजह से कष्ट ना हो, बहरहाल वो फिल्म आई, चली लोगों ने इतना प्यार दिया मैं उसका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.’

Related Articles

Back to top button