विदेश
सीजफायर के बाद किन तीन मुद्दों पर बात करना चाहता पाकिस्तान? ख्वाजा आसिफ ने बताया

भारत के साथ सीजफायर होने के बाद पाकिस्तान ने दोनों देश के बीच कुछ जटिल मुद्दों पर बात करने की इच्छा जाहिर की है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद भारत के साथ प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं और पड़ोसी देश के साथ भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में इन पर चर्चा की जा सकती है.
रक्षा मंत्री का ये बयान भारत के साथ भूमि, वायु और समुद्र पर सभी तरह की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को बनी सहमति के बाद आया है. इस बयान से माना जा रहा है पाकिस्तान नई दिल्ली के साथ लंबित मुद्दों का समाधान चाह रहा है. हालांकि आसिफ ने ये टिप्पणी इन्ही जटिल मुद्दों से जुड़े एक सवाल के जवाब में की है.