ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
व्यापार

रेलवे के इस शेयर को खरीदने की क्यों मची लूट, जानें एक्सपर्ट की राय

मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच रेलवे सेक्टर के एक शेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के आस-पास Railtel Corporation of India Ltd के शेयर 7.08% की बढ़ोतरी के साथ 387.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी का शेयर 362.00 रुपए के मुकाबले 363.65 रुपए पर ओपन हुआ था. चलिए जानते हैं इसपर मार्केट एक्सपर्ट की क्या राय है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Railtel Corporation of India Ltd के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी राय देते हुए कहा कि मार्केट में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है. इसलिए एक्सपर्ट मजबूत चार्ट और पैटर्न के निर्माण को देखते हुए सकारात्मक रूख बनाए हुए हैं. एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 353-375 रुपए का टारगेट प्राइस और 294 का स्टॉप-लॉस दिया है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च 2025 की तिमाही में Railtel Corporation of India Ltd का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46.33 प्रतिशत बढ़कर 113.4 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही में परिचालन में इसका राजस्व सालाना आधार पर 57.11 प्रतिशत से बढ़कर 1,308.2 रुपए हो गया. तिमाही के दौरान एबिटा सालाना आधार पर 54 प्रतिशत से बढ़कर 180 करोड़ रुपए हो गया और मार्जिन में मामूली 13.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.

2 साल में 224.93 प्रतिशत का रिटर्न

एक हफ्ते में कंपनी के शेयर ने 26.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 2 हफ्ते में 23.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में कंपनी के शेयर में 25.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. वहीं 3 महीने में कंपनी के शेयर ने 27.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 2 साल में 224.93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केटकैप 12,436.36 रुपए है. बता दें, कंपनी ने साल 2021 से अबतक 10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है. पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को 3.85 रुपए का डिविडेंड मिला है और इसका डिविडेंड यील्ड 1.30 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button