कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन, 1 मीटर की दूरी पर बैठे दिखे PM और मंत्री

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एक मुख्य हथियार माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद लोग इसका बखूबी पालन कर रहे हैं। खुद सरकार भी इस बात को लेकर काफी गंभीर है,जिसका नजारा पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में देखने को मिला।
दरअसल कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक में सभी मंत्री कम से कम 1 मीटर की दूरी पर बैठे दिखाई दिए। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में कोरोना और उससे बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जा रही है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्द्धन के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं।
बता दें कि मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देश की जनता से लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहने का आह्वान करते हुए कहा था कि घर से बाहर नहीं जाना ही इस बीमारी से बचने का एक मात्र विकल्प है। यदि 21 दिन घरों के भीतर लॉकडाउन के दौरान इस विषाणु की चेन को नहीं तोड़ा गया तो देश 21 साल पीछे चल जाएगा। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए है लेकिन यह सोचना सही नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग सभी के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है।






