ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
उत्तरप्रदेश

62 रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर… 6124 करोड़ से यूपी में खत्म होगी जाम की समस्या

उत्तर प्रदेश में ट्रेफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए रिंग रोड, बाईंपास और पलाईओवर का निर्माण जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब लोक निर्माण विभाग ने विस्तृत खाका तैयार किया है. इसके जरिये वित्त वर्ष 2025- 26 में बड़े पैमाने पर रोड रोड़ कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. योजना के तहत कुल 62 परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे प्रदेश के यातायात में अप्रत्याशित सुधार आएगा.

लोक निर्माण विभाग द्वरा तैयार कार्ययोजना के अनुसार, प्रदेश में बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर निर्माण के कुल 62 कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिहिनत किए गए हैं. इनमें 6,124 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए यह काम प्रथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, जिनमें आबादी और यातायात आवागमन जैसे कई मानकों को आधार बनाया जाएगा.

इस आधार पर किया जाएगा काम

कार्योजना के अनुसार, सरकार का यह कदम न केवल उत्तम कनेक्टिविटी तैयार करेगा, बल्कि यातायात प्रबंधन में भी सहायक होगा. जिन 62 बाईंपास, रिंग रोड्स और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाना है, उनमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की प्रथमिकता दी जाएगी. हालंकि जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे हैं, ऐसी नगर पालिकाओं और परिषदों को शामिल नहीं किया जाएगा. इन क्षेत्रों मे रिंग रोड, बाईंपास और फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कराएगा.

अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

रिंग रोड, बाईंपास और फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों की यात्रा सुगम होगी. साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाना मकसद है. इसके लिए आवश्यक है कि प्रदेश के सड़क परिवहन ढांचे को आधुनिक और सुदृढ़ बनाया जाए. राज्य में एक्सप्रेसवे और हाईवे का विस्तार तेजी हो रहा है. वहीं रिंग रोड और फ्लाईओवर बनाने से राज्य में ट्रैफिक प्रबंधन में भी सुधरेगा.

Related Articles

Back to top button