ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
देश

2026 में ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे… कोलकाता में अमित शाह ने भरी हुंकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 में ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा, “जब भी शुभेंदु विधानसभा में खड़े होते हैं तो दीदी डर जाती हैं. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर चुनाव में हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हिंसा के बिना मतदान करें और तो आपको वास्तविकता समझ में आ जाएगी.”

शाह ने दावा किया, बंगाल में केवल चुनाव ही कारक नहीं है, बल्कि सुरक्षा भी एक कारक है. वर्षों से उनके आशीर्वाद से बड़ी संख्या में घुसपैठिये बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करते रहे हैं, ताकि उनकी वोट बैंक की राजनीति चलती रहे, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा.’

उन्होंने एक आंकड़ा भी पेश किया जिससे पता चलता है कि बंगाल में भाजपा की जीत बहुत जल्द होगी. शाह ने कहा, ” 2017 के चुनाव के बाद हमने 19वीं लोकसभा की तैयारी की. फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में हमने 77 सीटें जीतीं. तब 24वीं लोकसभा में भाजपा 97 विधानसभा सीटों पर आगे थी. हमें 143 सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. अर्थात, हम लक्ष्य को पूरा करने में कुछ और प्रगति कर लें, तो हमारी सरकार अगले चुनाव के लिए तैयार हो जायेगी.”

2026 में ममता सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

अमित शाह ने कहा कि मुर्शिदाबाद में दंगा हुआ, हमने ममता से दंगा रोकने के लिए बीएसएफ को भेजने का अनुरोध किया, ममता ने इससे असहमति जताई और हिंदुओं पर अत्याचार किया. बाद में बीएसएफ उन्हें बचाने के लिए आई. मुर्शिदाबाद एक राज्य प्रायोजित दंगा है. क्या मोदी ने वक्फ बिल लाकर कुछ गलत किया? वक्फ विरोध के नाम पर ममता किसे बचा रही हैं?

उन्होंने कहा कि 2026 में हम ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे. संदेशखली का मुख्य अपराधी कौन है, वह किस पार्टी से जुड़ा है? आरजीकर अपराधी किस पार्टी से जुड़ा है?

बंगाल में घुसपैठ रोकने का किया आह्वान

उन्होंने कहा कि मैं गोरखों को आश्वासन देता हूं कि अगर हम सत्ता में आए तो कोई भी नेता जेल नहीं जाएगा. अगर हम सत्ता में आए तो सीएए लागू किया जाएगा. उन्होंने सवाल किया कि ममता आप बंगाल के लिए क्या करती हैं? मोदी ने 8,27,000 करोड़ रुपए राज्य सरकार को दिए गए.

उन्होंने कहा किअगर आप मोदी का पैसा लेना चाहते हैं तो बंगाल में मोदी सरकार लाओ. बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए, और बंगाल में हिंदुओं को बचाने के लिए कमल को एक मौका दीजिए. हम आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं.

Related Articles

Back to top button