ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री! उमस वाली गर्मी से राहत, भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के शहरों के लोग लंबे वक्त से मानसून का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 24 जून को क्षेत्र में मानसून की एंट्री हुई है. मानसूनी बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी सा राहत मिली है. मानसूनी बादलों के छाए रहने से दिन में धूप हल्की रही है और तापमान में कमी दे गई गई है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 33 से 35 तक रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में 1 – 3 डिग्री तक गिरने के आसार है.

आज राजधानी नई दिल्ली में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की एंट्री होने के आसार हैं. IMD के अनुसार राजधानी में आज से अगले कुछ दिनों तक मौसम साधारण रहने के संभावना है. साथ ही दिल्ली के आस-पास के इलाके, दिल्ली NCR सहित पूरे राजधानी में बारिश का अनुमान है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी में उमस और गर्मी से लोग परेशान है.

बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाओं व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. झमाझम बारिश के साथ राजधानी क्षेत्र में तापमान गिरेगा, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान है, साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दक्षिण-पश्चिम मानसून हर दिन एक नए इलाके में सक्रिय हो रहा है. कही तेज गर्मी और धूप से राहत तो कहीं ये बारिश चिंता का सबब भी बन रही है.

मौसम सामान्य रहने के आसार

IMD के मुताबिक पूरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने वाला है. पूरे हफ्ते मौसम कूल-कूल रहने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की घटना हो सकती है. मौसम विभाग कि माने तो 30 – 40 किमी/घंटे तक की हवाएं भी चलने के आसार है

तय समय से पहले आया मानसून

बता दें कि हर साल मानसून 1 जून को केरल तट से भारत में एंट्री लेता है, लेकिन इस साल मानसून ने 3 दिन पहले 29 मई को भारत में एंट्री ली थी. गौरतलब है कि मानसून अपने समय से पहले भारत में एंट्री लिया था जिसकी वजह से दिल्ली में भी मानसून अपने तय समय 30 जून से पहले एंट्री ले रहा है.

Related Articles

Back to top button