ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
लाइफ स्टाइल

सावन की मेहंदी के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं केमिकल फ्री हिना पाउडर, बस इन 2 चीजों की पड़ेगी जरूरत

आजकल बाजार में मिलने वाली मेहंदी में केमिकल की मिलावट आम हो गई है. ये ना केवल स्किन एलर्जी का कारण बनती हैं, बल्कि कई बार हाथों पर लगाने पर रूखापन, एलर्जी, रेडनेस की समस्या पैदा करती है. इसी वजह से कई खास मौके पर महिलाएं अब मेहंदी लगाने से पहले कई बार सोचती हैं. सावन का महीना भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाना काफी पंसद करती हैं. ये सिर्फ सौंदर्य के लिए ही नहीं बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है.

ऐसे में अगर आप भी इस सावन में अपने हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट है तो हम मेहंदी को खुद घर पर बना सकती हैं. जी हां, घर पर आप खुद से ही सिर्फ 2 चीजों से एक नेचुरल मेंहदी पाउडर तैयार कर सकती हैं. इसका रंग भी काफी गहरा आता है और हाथों पर एलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है. तो चलिए जानते हैं कि घर पक कैसे तैयार करें केमिकल फ्री मेहंदी पाउडर.

स्टेप बाए स्टेप सीखें घर पर मेहंदी पाउडर बनाने का तरीका

स्टेप 1: पत्तियों की सफाई

सबसे पहले ताजी मेहंदी की पत्तियों को इकट्ठा करें. कोशिश करें कि पत्तियां पूरी तरह हरी और फ्रेश हों, जिनमें सूखे या सड़े हुए पत्ते न हों. अब इन पत्तियों को एक बड़े बर्तन में लेकर साफ पानी से अच्छी तरह धोएं. इस प्रोसेस को दो-तीन बार दोहराएं ताकि पत्तियों से धूल, मिट्टी, कीटाणु और किसी भी प्रकार के कीड़े-मकोड़े पूरी तरह निकल जाएं. ध्यान रखें कि पत्तियां पूरी तरह साफ हों, क्योंकि यही शुद्धता पाउडर की क्वालिटी को तय करेगी.

स्टेप 2: पत्तियों को सुखाना

धोई गई पत्तियों को अब एक सूती कपड़े पर या साफ अखबार पर फैलाएं. इन्हें सीधी धूप में बिल्कुल न सुखाएं, क्योंकि तेज धूप मेहंदी की रंगत को हल्का कर सकती है और उसकी नेचुरल खुशबू भी कम हो जाती है. पत्तियों को किसी छायादार और हवादार जगह पर रखें, जहां नमी न हो. इन्हें 3 से 4 दिनों तक छोड़ दें जब तक वे पूरी तरह से सूख न जाएं .

स्टेप 3: पीसकर पाउडर बनाएं

जब पत्तियां अच्छे से सूख जाएं, तब उन्हें मिक्सर या ग्राइंडर में डालकर बारीक पीसें. अगर आप चाहें तो इस दौरान नीम की सूखी पत्तियां भी मिलाकर पीस सकती हैं. नीम से मेहंदी को एंटी-बैक्टीरियल गुण मिलते हैं, जो स्किन और स्कैल्प के लिए फायदेमंद होते हैं. अब पीसे हुए मेहंदी पाउडर को एक महीन छलनी से छान लें ताकि पाउडर एकसार और बारीक बन जाए. अगर कुछ मोटे मोटे टुकड़े रह जाएं तो इन्हें दोबारा पीस लें.

स्टेप 4: इस तरह करें स्टोर

अब तैयार मेहंदी पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें, ताकि उसमें नमी न जाए और उसकी खुशबू बरकरार रहे. अगर आप इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना चाहती हैं, तो कंटेनर में 2-3 लौंग के टुकड़े डाल दें. लौंग anti-insect होती है और लंबे समय तक पाउडर को फ्रेश बनाए रखती है. कंटेनर को किसी सूखी, ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें. इस पाउडर को 6 से 8 महीने तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button