भारत-अमेरिका ट्रेड डील से लेकर कंपनियों के रिजल्ट तक, इन फैक्टर्स का दिखेगा मार्केट पर असर!

भारत और अमेरिका के बीच अगले 24 से लेकर 30 घंटों में मिनी ट्रेड डील को लेकर फैसला हो सकता है. दोनों देशों के बीच आम-सहमति से व्यापार समझौता होने की उम्मीद है. लिहाजा व्यापार को जिस भी तरीके से बात बनेगी. उसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. साथ ही इस हफ्ते कुछ कंपनियों ने पहली तिमाही के रिजल्ट भी आने हैं. उनका असर भी मार्केट पर दिख सकता है. आइए जानते हैं कि इन दोनों फैक्टर्स के साथ-साथ बाकी कौन सी बड़ी खबरें हैं जिनका प्रभाव आगामी सप्ताह बाजार पर दिखाई दे सकता है.
बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193. 42 अंकों की तेजी के साथ 83,432.89 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 में भी तेजी देखने को मिली थी. हालांकि, अगर पिछले पूरे हफ्ते का ग्राफ देखें तो निफ्टी 50 और सेंसेक्स में सप्ताह के दौरान 0.70 प्रतिशत की गिरावट आई है.