ब्रेकिंग
बिजली कंपनियों में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले खंडवा: देर रात पांढुर्णा का जत्था पहुंचा दादाजी दरबार, 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन Z आकार का ब्रिज, इसमें एक नहीं.. दो-दो 90 डिग्री के मोड़; क्यों चर्चा में है इंदौर का ये पुल? ‘पापा सुनो, मम्मी और चाची अकेले में…’, देवरानी-जेठानी कर गईं ऐसा कांड, मासूम ने खोली पोल तो पतियों न... कुत्ते ने काटा तो डॉग जैसी हरकतें करने लगा बच्चा, रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी गई जान स्लीपर बस में जीजा ने साली से किया रेप, फिर हो गया फुर्र, दीदी को पता चली बात तो… गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान, CM मोहन यादव ने नए स्कूल भवन का भी किया लोकार्पण ‘कीड़े वाली दलिया खाओ’… बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिलाओं को परोसा जा रहा जहर 5 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, BJP ने बताईं 3 उपलब्धियां, घाना और नामीबिया का दौरा इसलिए अहम आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं तो फिर इसका क्या इस्तेमाल है?
उत्तरप्रदेश

IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में हंगामा; की ये मांग

आईआईटी बीएचयू में छात्रों की निजता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पढ़ने वाले एम.टेक के छात्र पर अन्य छात्रों के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. कैंपस के छात्रों ने बताया कि नहाने के दौरान उनका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया गया. इसको लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने देर रात लंका थाने पर हंगामा किया.

छात्रों ने अपनी निजता का उल्लंघन का हवाला देते हुए थाने में शिकायत दी है. मामला आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल का है. आरोप है कि छात्रों के नहाने का वीडियो एमटेक कर रहे एक छात्र द्वारा बनाया गया है. करीब 15 वीडियो छात्र के पास से बरामद हुआ है.

आईआईटी मैनेजमेंट ने क्या कहा?

छात्रों ने जब घटना की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी तो, आईआईटी बीएचयू ने अपनी तरफ से मामले को लेकर फिलहाल इतना कहा कि मामले की जांच हो रही है. आईआईटी बीएचयू के प्रॉकटोरियल बोर्ड ने सभी वीडियो जब्त कर लिए हैं. उस छात्र की पहचान भी हो गई है, जिसने ये वीडियो बनाए हैं. फिलहाल आईआईटी प्रशासन इस मामले में जांच कर रही है.

वीडियो को बेचने की आशंका

घटना के बाद, करीब 50 की संख्या में छात्र लंका थाना पहुंचे और शिकायत की है. शिकायत में, बाथरूम में फोन रखकर लड़कों के नहाते हुए वीडियो बनाने की बात कही गई है. लंका थाना प्रभारी ने सबूतों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. इस बीच छात्रों ने प्राइवेट वीडियो को शेयर करने और बेचने की भी आशंका जताई है.

तीन फ्लोर पर लगाए थे कैमरे

बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस मामले में बहस चल रही है. एक छात्र ने लिखा कि पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र के मोबाइल फोन में लड़कों के नहाने के वीडियो मिले हैं. ये सारे वीडियो हॉस्टल के आठवें, नौवें और 10वें फ्लोर के कमरों के बाथरूम में कैमरे लगाकर रिकॉर्ड किए गए.

आईआईटी बीएचयू की डिसिप्लिनरी एन्ड पनिशमेंट कमिटी के रुख पर ही मामले में आगे की कार्रवाई होनी है. छात्रों के शिकायत के बाद पुलिस और आईआईटी प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

Related Articles

Back to top button