ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
विदेश

ईरान की तरह यूक्रेन में टारगेट किलिंग शुरू, SBU के कर्नल की गोली मारकर हत्या

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजराइल ने ईरान में दिया था. यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई गोलीबारी में एक एसबीयू कर्नल की मौत हो गई है.

ईरान के साथ युद्ध में इजराइल ने एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारा था. अब इसी तर्ज पर रूस ने भी यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस घटना की रूस की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहीं न कहीं रूस का ही इस हत्या में हाथ में.

यूक्रेन की पुलिस कर रही मामले की जांच

SBU के कर्नल को गोली मारे जाने की पुष्टि एसबीयू की ओर से भी की गई है. यूक्रेन की पुलिस माने की जांच कर रही है. जांच में सहयोग कर रही एसबीयू ने यूक्रेन की सार्वजनिक प्रसारक सुसपलाइन को बताया कि सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही हैअपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं.

पहले भी टारगेट किलिंग कर चुका है रूस

यूक्रेन में पहले भी रूस कई यू्क्रेनी खुफिया अधिकारियों की हत्यायें करा चुका है. यूक्रेन के सैन्य और खुफिया अफसरों को ड्रोन या कार बम से निशाना बनाया गया हैइससे पहले 2023 में यूक्रेनी खुफिया प्रमुख क्यारीलो बुडानोव को भी मिसाइल हमले में मारने का प्रयास किया गया था, हालांकि वह बच गए थेइसी तरह यूक्रेनी साइकॉलजिस्ट और सैन्य सलाहकार यूरी दुगिन की बेटी की हत्या की गई थी, जिसे टारगेट किलिंग माना गया था.

रूस ने कीव पर किया है जोरदार हमला

रूस लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमला कर रहा है, खास तौर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पुतिन की बातचीत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. एक दिन पहले ही जब अमेरिका ने एक बार फिर ये यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजने का ऐलान किया तो रूस ने फिर से कीव पर बड़ा हमला किया और 700 से ज्यादा ड्रोन दागे थे.

Related Articles

Back to top button