ब्रेकिंग
बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी मर्डर के बाद इंदौर में लगे पोस्टर हेड कांस्टेबल के साथ युवकों ने की मारपीट, विवाद होते देख गाड़ी रोक पहुंचे थे बीच बचाव करने..वीडियो व... ओंकारेश्वर में आज से सावन का उल्लास, एक घंटा पहले खुलेंगे पट मध्य प्रदेश के 31 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, ग्वालियर-चंबल से जबलपुर तक अलर्ट श्रावण मास के पहले दिन महाकाल का दर्शन और आशीर्वाद पाने उमड़ी भक्तों की भीड़ जेल में बंद गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का बेटा और भाई सहित चार गिरफ्तार, सिवनी के पेंच रिसॉर्ट से दबोचा क्या है उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमि’, किन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई? Book My Show, PVR को बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुल्क पर रद्द की पाबंदी क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड, जिसकी बैंकॉक से हो रही सप्लाई… कीमत जान उड़ेंगे होश नेपाल के रास्ते 300 करोड़ का लेनदेन… फॉरेन करेंसी को कैसे इंडियन में बदलता? छांगुर बाबा के ‘काले साम...
मध्यप्रदेश

स्लीपर बस में जीजा ने साली से किया रेप, फिर हो गया फुर्र, दीदी को पता चली बात तो…

मजाक में साली को जीजा की आधी घर वाली कहा जाता है. मगर कुछ लोग सच में ही साली को अपनी घर वाली मान लेते हैं. फिर मर्यादा की सारी सीमाएं भी लांघ देते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक जीजा ने चलती स्लीपर बस में साली से रेप किया. फिर वहां से भाग गया. पीड़िता ने थाने जाकर जीजा के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता की उम्र 21 साल है. दुष्कर्म करने वाला उसकी रिश्ते का जीजा है. जानकारी मुताबिक पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मैहर थाने स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

युवती के अनुसार, वह अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात किया करती थी. 26 जून को वह दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंची, जहां आरोपी ने बड़े पुल के पास उससे मुलाकात की. दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में बैठ गए. परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके चलते दोनों कटनी स्टेशन पर ही उतर गए. रात करीब 9 बजे रीवा लौटने के लिए दोनों ने एक स्लीपर बस पकड़ी.

आरोपी की तलाश जारी

रात करीब 10:30 बजे, जब बस अमरपाटन के पास पहुंची, तब आरोपी ने बस के अंदर ही दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वह अमरपाटन में बस से उतरकर फरार हो गया, जबकि युवती किसी तरह रीवा पहुंची. तबीयत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 28 जून को उसने अपनी बड़ी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी. रीवा एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला गंभीर है. इसे मैहर स्थानांतरित कर जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button