ब्रेकिंग
बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी मर्डर के बाद इंदौर में लगे पोस्टर हेड कांस्टेबल के साथ युवकों ने की मारपीट, विवाद होते देख गाड़ी रोक पहुंचे थे बीच बचाव करने..वीडियो व... ओंकारेश्वर में आज से सावन का उल्लास, एक घंटा पहले खुलेंगे पट मध्य प्रदेश के 31 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, ग्वालियर-चंबल से जबलपुर तक अलर्ट श्रावण मास के पहले दिन महाकाल का दर्शन और आशीर्वाद पाने उमड़ी भक्तों की भीड़ जेल में बंद गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का बेटा और भाई सहित चार गिरफ्तार, सिवनी के पेंच रिसॉर्ट से दबोचा क्या है उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमि’, किन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई? Book My Show, PVR को बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुल्क पर रद्द की पाबंदी क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड, जिसकी बैंकॉक से हो रही सप्लाई… कीमत जान उड़ेंगे होश नेपाल के रास्ते 300 करोड़ का लेनदेन… फॉरेन करेंसी को कैसे इंडियन में बदलता? छांगुर बाबा के ‘काले साम...
मध्यप्रदेश

अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरूः मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रमों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुरू हमें अज्ञानता के अधंकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं. भारतीय संस्कृति में गुरू को ईश्वर के समान माना गया है. गुरू का शिक्षा का प्रकाश ही जीवन को सही दिशा दिखाते हैं. इस दिन शिष्य अपने गुरूओं का पूजन करते हैं, उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद लेते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 10 जुलाई से 2 दिवसीय गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिकों, गुरूजनों एवं साधु-संतों की भागीदारी रहेगी. गुरू पूर्णिमा का दिन गुरू-शिष्य परंपरा की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने दिन का है. प्रदेश में अनेक शिक्षक हैं जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्य से विद्यार्थियों के साथ समाज में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.

चलती-फिरती लाइब्रेरी से पहुंची बच्चों तक किताबें

मध्यप्रदेश में सिंगरौली की एक शिक्षिका ने अनोखी पहल कर शिक्षा का प्रकाश घर-घर तक पहुंचाया. सिंगरौली के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका ऊषा दुबेने एक स्कूटी को चलती-फिरती लाइब्रेरी में बदलकर मोहल्लों और गांवों में बच्चों तक किताबें पहुंचाईं. बच्चों ने उन्हें प्यार और आदर से किताबों वाली दीदी कह कर सम्मान दिया. उनके इस अभिनव प्रयास की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीअपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कर चुके हैं.

ऊषा ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि स्कूलों के बच्चे ताजे कमल के फूल लेकर घर आये, बच्चों की भावना को समझकर उनका भरोसा बनाये रखने के लिए मैने अपने अध्यापन को क्लास-रूम से बाहर निकाल कर चलता-फिरता पुस्तकालय बना दिया. इससे बच्चे खुश हो गये उन्हें खुश देख कर मुझे बच्चों को निरंतर पढ़ाई से जोड़े रखने के लिये स्कूटी पर चलता-फिरता पुस्तकालय जारी रखने की प्रेरणा मिली.

वे बताती है कि मैंने गांव-गांव जाकर बच्चों को रीडिंग हेबिट्स से जोड़े रखा है. मेरे लिये वह गौरव का क्षण था जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रयास का जिक्र अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में किया. सुश्री ऊषा ने बताया, इसके बाद मैने गांवों में स्वच्छता-जागरुकता के लिये साबुन बैंक बनाया. मेरे पुस्तकालय से जुड़े बच्चों ने अपने जन्मदिन के मौके पर साबुन दान करना शुरू किया, तब लगा कि शिक्षा से संस्कार के साथ आदतें भी बदली जा सकती हैं. बच्चों का उत्साह मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है.

खुद के खर्चे से बदला दिया स्कूल का नक्शा

सीहोर जिले के भैरूंदा तहसील (नसरूल्लागंज) के माध्यमिक शिक्षक श्री संतोष कुमार धनवारे ने अपने क्षेत्र के अनेक बच्चों पर सफल प्रयोग किया. वे बताते हैं कि शिक्षक के रूप में छात्रों का जीवन संवारने और भविष्य बनाने के लिये वह लगातार प्रयास करते रहे हैं. बच्चों के लिये सपनों की डायरी, टीचिंग लर्निंग मटेरियल, फ्लैश कार्ड और पोर्ट फोलियो तैयार किये हैं. धनवार ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों में उनकी पदस्थापना रही वहां वे अपने कामों के साथ बच्चों के साथ घुल-मिल गये. उन्होंने बच्चों के अलावा पालकों के साथ भी संवाद कायम रखा. उनके सिखाने की कला ने टाटा ट्रस्ट के पराग द्वारा प्रकाशित पत्रिका में उनका उल्लेख किया गया.

संतोष बताते हैं कि उन्होंने अपने पदस्थापना वाले स्कूल में चित्रकला, रंगरोगन और कला कौशल के साथ खुद के खर्चे पर विद्यालय का वातावरण बदला. उनके इस काम के फलस्वरूप उनके पदस्थापना वाले स्कूल में विकास के लिये शासन ने 5 लाख रूपये की राशि प्रदान की. उनके पढ़ाये बच्चे आज अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार सफलता पा रहे हैं. उनका मानना है कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं. एक अच्छा शिक्षक अपने परिश्रम से उन्हें एक अच्छे सांचे में ढाल सकता है.

Related Articles

Back to top button