PM मोदी का 4 महीने में चौथा बिहार दौरा, 3 दर्जन सीटों पर होगी नजर, वहां किसकी मजबूत पकड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. वह 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान राज्य को हजारों करोड़ से जुड़ी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. चुनावी राज्य बिहार में प्रधानमंत्री का ताबड़तोड़ दौरा हो रहा है, पिछले 4 महीनों में उनका यह चौथा दौरा है. इस दौरे के दौरान उनकी नजर 24 विधानसभा सीटों को साधने की भी रहेगी.
प्रस्तावित बिहार यात्रा के इस चरण में पीएम मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को राज्य के पूर्वी चंपारण जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कल सोमवार को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी मोतिहारी आएंगे और यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान आसपास के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोग आयोजन में शामिल होंगे.