ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
महाराष्ट्र

ड्रग्स की अवैध बिक्री पर ED की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-मुंबई में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब और मुंबई में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी की है. इन केंद्रों में BNX दवा की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है, जो नशे की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है. डॉ. अमित बंसल और ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर पर गलत तरीके से दवा बेचने और झूठी रिपोर्ट बनाने के आरोप हैं. रुसन फार्मा लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापा पड़ा है. यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की कई FIR के आधार पर की गई है.

ED की जालंधर जोन टीम ने पंजाब और मुंबई के कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में हो रही है. यह पूरा मामला पंजाब में चल रहे 22 प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़े ड्रग्स की अवैध बिक्री से जुड़ा है.

कैसे हो रही थी ड्रग्स की अवैध बिक्री?

इन नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए मरीजों को BNX (ब्यूप्रेनॉर्फिन/नालॉक्सोन) नाम की दवा दी जाती है. ये दवा असल में नशे के आदी लोगों की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन जांच में पता चला है कि इन दवाओं को जरूरत से ज्यादा मात्रा में बेचकर एक नए तरह की लत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

कौन हैं डॉ. अमित बंसल?

ED ने ये जांच पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज कई FIR के आधार पर शुरू की है. FIR में डॉ. अमित बंसल और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. डॉ. बंसल पंजाब में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्र चलाते आ रहे हैं.

जांच में सामने आया है कि डॉ. अमित बंसल ने अपने नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए इन दवाओं का गलत इस्तेमाल किया और इन्हें गैरकानूनी तरीके से बेचा है. इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर ने भी उनकी मदद की. बताया गया है कि रूपिंदर कौर ने दवाओं की चोरी और गड़बड़ी से जुड़ी झूठी रिपोर्ट तैयार की थी ताकि सब कुछ ठीक-ठाक दिखाया जा सके.

इस केस में BNX दवा बनाने वाली फार्मा कंपनी रुसन फार्मा लिमिटेड के दफ्तर पर भी छापा मारा गया है. कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं और आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button