ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
बिहार

बिहार: कार पर हमला, मोबाइल छीना…रोहतास में महिला CO के साथ लूटपाट; दोस्त के साथ पहाड़ घूमने गई थी

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक महिला सीओ के साथ लूटपाट की है. हालांकि लूटपाट करने वाले बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. सूर्यपुरा की अंचल अधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास गईं थी. महिला अधिकारी अपनी निजी यात्रा पर थीं.

उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने पुरुष मित्र के साथ पहाड़ की तरफ गई हुईं थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया. ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से कई सवाल भी किए. उनसे यह भी पूछा गया कि गाड़ी को यहां खड़ी करके दोनों पहाड़ की तरफ क्या करने गए. सवाल और जवाब के बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. फिर नोंकझोंक शुरू हो गई.

कुछ युवकों ने अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार

हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कार के शीशे पर हमला कर दिया गया. वाहन के आगे बाइक को गिराकर रास्ते को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला अधिकारी के मोबाइल फोन और उनका बैग छीन लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया.

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने महिला अधिकारी के छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एक महिला अधिकारी के साथ इस प्रकार की अभद्रता और उनसे किए गए अनावश्यक सवाल-जवाब को लेकर के कई प्रश्न भी खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पूरी घटना को काफी गंभीरता से लिया है.

Related Articles

Back to top button