ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ किश्तवाड़ के डाचन एरिया में चल रही है. सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है. बताया है कि यहां जैश के कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

इलाके की पूरी घेराबंदी की गई है. इस ऑपरेशन में सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से शामिल हैं. ये मुठभेड़ आज दोपहर के समय शुरू हुई है. आतंकियों को घेरकर दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की मौत या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल लगातार पैनी नजर रखे हुए हैं.

दरअसल, एक दिन पहले काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट घाटी के चार जिलों में 10 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाई थी. ये छापेमारी सीमा पार से जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित स्लीपर सेल और भर्ती नेटवर्क से जुड़ी हुई थी. यह तलाशी अभियान पुलवामा, श्रीनगर और बडगाम के कुछ जिलों में की चलाई गई थी.

J-K में आतंक के खिलाफ एक्शन

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बड़ा आतंक विरोधी अभियान छेड़ दिया है. किश्तवाड़ जिले में इससे पहले भी व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. पिछले दिनों राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जैसे संवेदनशील पहाड़ी जिलों में 70 से अधिक तलाशी अभियान चलाए गए.

6 जिलों में 50-60 आतंकी एक्टिव

सेना सूत्रों के मुताबिक, राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिलों में फिलहाल 50 से 60 आतंकियों की सक्रियता के इनपुट हैं. इनमें अधिकतर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और छोटे-छोटे ग्रुपों में बंटकर गतिविधियां कर रहे हैं. इसके अलावा, LoC पार 70 से ज्यादा आतंकी लॉन्चपैड्स पर घुसपैठ की कोशिश में बैठे हैं, लेकिन सेना की सतर्कता से उनकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है.

Related Articles

Back to top button