ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
राजस्थान

‘बदला पूरा हुआ…’ अंधेरी गली में 8 बदमाशों ने मारे 14 चाकू, फिर सोशल मीडिया पर शेयर की हत्या की पोस्ट

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. युवक की हत्या रविवार रात करीब 9:30 बजे की गई. पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रात को तीन बाइकों पर आठ हमलावर आए और युवक को चाकू से बेरहमी से मार डाला. हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए. फिर हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला गया.

मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती के रूप में हुई है. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. अनस खान पालड़ी मीणा का ही रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वो भट्टा बस्ती में रहता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन रात को घर के पास खड़ा था, तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया.

युवक की चीख सुन दौड़े लोग

वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया. हत्यारे अनस की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिखा और साथ ही लिखा, ‘आज बदला पूरा हुआ’.

हालांकि कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, अनस पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था. उसका प्रोफाइल नाम भी अनस शूटर है. पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज मिले हैं, जिसमें अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते दिखाई दे रहे हैं.

इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात

फुटेज में यह भी देखा गया कि बदमाशों ने हत्या से पहले पास की एक दुकान से सिगरेट ली थी. घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस हत्या की रंजिश, हथियारों की उपलब्धता और सोशल मीडिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है.

पूरे इलाके में दहशत

मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था. उसका अनस से पहले भी झगड़ा हो चुका था. हालांकि एक माह पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी, लेकिन पुरानी रंजिश फिर भड़क गई और अनस ने साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मृतक के परिजन सदमे में हैं. वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button