ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
मध्यप्रदेश

3 मकान, 2 फ्लैट, सोने-चांदी के गहने…ट्राइबल विभाग का डिप्टी कमिश्नर कैसे बन गया अरबपति?

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की 50 से अधिक सदस्यों की टीम ने छापा मारा. ये छापेमारी उनके जबलपुर, भोपाल और सागर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर हुई. उन पर ये एक्शन आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर लिया गया. जहां जांच में लगभग 5 करोड़ 90 लाख रुपए की अनुपातहीन संपत्ति (Disproportionate Assets) यानी आय से ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ.

इसके साथ ही लाखों रुपए की महंगी शराब भी जब्त हुई है. अब ईओडब्ल्यू की टीम घर से मिले दस्तावेज, लॉकर और बैंक डिटेल की भी जांच कर रही है. सोमवार को सुबह सुबह डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के तीन ठिकानों पर पड़े ईओडब्ल्यू की टीम के छापे की कार्रवाई करीब 22 घंटे चली. इस कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को जबलपुर में सर्वटे के नाम पर करीब सवा 3 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मिली है.

1.50 करोड़ का आलीशान पैतृक मकान

जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में स्थित उनका 3300 वर्ग फीट में बना लगभग 1.50 करोड़ रुपए की कीमत का आलीशान पैतृक मकान भी जांच में सामने आया. वहीं उनके भाई राजा सर्वटे के नाम पर भी 6.50 लाख रुपए के प्लॉट का दस्तावेज भी मिला. इसके साथ ही भोपाल के बाग मुगलिया क्षेत्र में 35 लाख रुपए से अधिक के दो मकान और एक फ्लैट, होशंगाबाद रोड पर भी एक फ्लैट मिला है. सागर में भी संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका मूल्यांकन चल रहा है.

मां के नाम पर 10 अचल संपत्तियां

सर्वटे की मां के नाम पर 10 अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई है. उनका भी मूल्यांकन कर किया जा रहा है. वहीं घर की तलाशी के दौरान सर्वटे के भोपाल स्थित आवास से डेढ़ लाख रुपये की कीमत की 56 शराब की बोतलें, 10 लाख नगद और लॉकर से 16 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं. यही नहीं बीमा कंपनियों में उनके निवेश के दस्तावेज भी मिले.

EOW ने जांच के लिए बनाईं तीन टीमें

इसके साथ ही अन्य लॉकरों की भी जांच की जा रही है. ईओडब्ल्यू ने जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो जबलपुर, भोपाल और सागर में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में जगदीश सर्वटे के खिलाफ जल्द ही ईओडब्ल्यू की टीम आपराधिक मामला दर्ज करेगी और कार्रवाई की जाएगी. अभी 50 से ज्यादा सदस्यों की टीम ने छापेमारी की.

Related Articles

Back to top button