ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
मध्यप्रदेश

अजगर खान को सांप ने काटा, अस्पताल में मोबाइल पर हुआ ‘ऑनलाइन झाड़-फूंक’ वाला इलाज;

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की जान खतरे में पड़ गई. समय रहते चिकित्सकीय उपचार न मिलने से उसकी हालत बिगड़ गई. फिर आखिरकार अस्पताल में इलाज मिलने पर उसकी जान बच पाई. पूरा मामला जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुगिया कांप गांव का है. यहां 43 वर्षीय अजगर खान खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें सांप ने डस लिया.

परिजन तत्काल अजगर खान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां इलाज कराने की बजाय वो अस्पताल के मुख्य गेट पर तांत्रिक क्रिया और झाड़-फूंक कराने में जुट गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिजनों ने डॉक्टर को दिखाने की बजाय सबसे पहले एक तांत्रिक से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया. यह पूरा अंधविश्वास का तमाशा अस्पताल के मुख्य द्वार पर करीब एक घंटे तक चलता रहा.

डॉक्टरों की टीम ने तत्काल शुरू किया इलाज

जब अजगर खान की हालत और अधिक बिगड़ने लगी, तब अस्पताल में मौजूद लोगों ने परिजनों को समझाया. इसके बाद ही अजगर खान को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया, जिससे उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगा. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सौरभ नामदेव ने बताया कि अजगर खान की हालत काफी गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज शुरू होने से उसकी जान बचाई जा सकी.

मानसून के दौरान अक्सर आते हैं ऐसे मामले

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान सर्पदंश के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं, लेकिन अक्सर लोग झाड़-फूंक और अंधविश्वास में पड़कर कीमती समय गंवा देते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है. सांप के जहर का असर मिनटों में पूरे शरीर में फैल जाता है. ऐसे में झाड़-फूंक नहीं, बल्कि तुरंत अस्पताल लाना ही सही उपाय है. लोगों से अपील है कि अंधविश्वास के फेर में न पड़ें.

वहीं पीड़ित के साथी शहीद खान ने बताया कि अजगर खान को सांप काटने के तुरंत बाद वो कपड़े से बांधकर उसे अस्पताल लाए थे. झाड़-फूंक को लेकर उन्होंने कहा, हमने हर उपाय करना जरूरी समझा. पता नहीं किससे आराम मिल जाए. अगर किसी को सांप काटे तो बिना देर किए उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं. झाड़-फूंक में समय गंवाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button