ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
महाराष्ट्र

विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र की राजनीति में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विवादों में घिरे हुए हैं. विधानसभा भवन में सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विपक्ष इस वीडियो पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. रमी मास्टर कृषि मंत्री, किसान गारंटी भूलकर रमी खेलते हैं, इस पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कृषि मंत्री के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

अजित पवार हाल ही में विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी बैठकों में शामिल हुए थे. इसके बाद प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलकर इस पर फैसला लेंगे.

महाराष्ट्र के स्पीकर ने दिया जांच का आदेश

अजित पवार ने कहा, “कृषि मंत्री के वीडियो के बारे में मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह घटना सदन के अंदर हुई थी. विधानमंडल का पूरा क्षेत्र राम कदम और राहुल नार्वेकर के अधिकार क्षेत्र में आता है. मुझे पता है कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश भी दिए हैं. वहां वास्तव में क्या हुआ, इसकी जांच चल रही है. मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं.”

अजित पवार ने कहा, “वे अगले सोमवार को मुझसे मिल सकते हैं. हमने पहले भी इस पर चर्चा की थी कि राज्य के प्रति सबकी जिम्मेदारी है, हमें जागरूकता के साथ बोलना, कार्य करना और निर्णय लेना चाहिए, ऐसे सख्त निर्देश प्रत्येक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए हैं. एक बार पहले भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था, मैंने संज्ञान लिया और उन्हें समझाया. इसके बाद, दूसरी बार ऐसा हुआ, मैंने उन्हें अवगत कराया, लेकिन अब वे कहते हैं कि मैं ऐसा नहीं कर रहा था. इससे वास्तव में क्या निकलेगा.”

अजित पवार ने मंत्री को किया तलब

अजित पवार ने यह भी कहा, “मैं उन्हें सोमवार या मंगलवार को बुलाऊंगा और आमने-सामने बैठकर इस पर चर्चा करूंगा और इस पर फैसला लूंगा. अगर इसमें सच्चाई है तो यह हमारे अधिकार क्षेत्र में आने वाला फैसला होगा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलकर इस पर फैसला लेंगे. जो कुछ भी कहता है, हम उसे कुछ नहीं देते.

उन्होंने कहा किजब तक हम इस संबंध में महायुति सरकार में काम कर रहे हैं, तब तक हममें से किसी को, किसी भी मंत्री, राज्य मंत्री या नेता को यह बयान नहीं देना चाहिए कि इससे महायुति को कोई नुकसान होगा.”

Related Articles

Back to top button