ब्रेकिंग
शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर?
मध्यप्रदेश

जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली तालिबानी सजा?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी-बैराड़ में शनिवार की दोपहर एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई. खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक और जिलाबदर आरोपित रहे, सुल्तान रावत के पुत्र कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था. इस मौखिक विवाद के बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी. उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा.

पंचायत में लिया गया फैसला

इसके बाद शनिवार को हालात यह बने कि झगड़े काे सुलझाने के लिए पूर्व विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा, बीजेपी मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई राजनेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा. सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक, कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा.

जूता उठाकर सिर पर रखा, तब मिली मांफी

अंत में सार्थक ने दोनों का जूता उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया. इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. बस मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया. वहीं पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे. इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवाकर वहां से आ गए थे.

उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई. वहीं बैराड़ टीआई ने रविशंकर कौशल ने भी इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार किया है. पवन गुप्ता का फोन स्विच ऑफ था. कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो किसी ने एडिट करके डाला है.

Related Articles

Back to top button