ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’ का खेल!

जुलाई बॉलीवुड के लिए जबरदस्त रहा है. पर असली जंग अगस्त में होगी. 1 अगस्त से ही कई बड़ी फिल्में आ रही हैं. पूरा महीना पैक है, एक-एक कर साउथ और बॉलीवुड वाले अपनी फिल्में ला रहे हैं. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उनकी ‘परमसुंदरी’ 29 अगस्त आ रही है. जो पहले 25 जुलाई को आनी थी, पर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर एक बार फिर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि उनकी सैफ अली खान और संजय दत्त से टक्कर होने वाली है. जानिए 29 अगस्त को और कौन सी फिल्म आ रही है?

दरअसल ‘परमसुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर काम कर रही हैं. यह मैडॉक वालों की फिल्म है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. पर इसी दिन 20 साल पहले आई फिल्म को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है. जो आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है.

सिद्धार्थ की किस फिल्म से होगी टक्कर?

साल 2005 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म Parineeta री-रिलीज होने जा रही है. 20 साल पूरा होने पर इसे दोबारा लाया जा रहा है. इसे PVR INOX की तरफ से सिनेमाघरों में दोबारा लाने का ऐलान किया है. जो विद्या बालन के फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के 50 साल को भी सेलिब्रेट करेगा. यह फिल्म देशभर के कुछ थिएटर्स में ही आएगी. 29 अगस्त को री-रिलीज हो रही फिल्म सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही है.

पहले भी कई फिल्मों को री-रिलीज किया जा चुका है. जिसमें से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. तो कुछ ने पहली बार रिलीज से ज्यादा कलेक्शन कर लिया. हालांकि, रिस्टोर और रीमास्टर्ड रिलीज को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि ”परिणीता फिल्म की मेरे दिल में खास जगह है. यह फिल्म से कई ज्यादा है. जो प्यार, शान और संगीत की एक जर्नी है.” वो बताते हैं कि ”रिस्टोर और रीमास्टर्ड 8k वर्जन में विजुअल्स और भी बढ़िया हैं. मुझे प्रदीप सरकार पर बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने यह फिल्म बनाई.”

कैसे बन रही खतरा?

इस फिल्म से विद्या बालन ने डेब्यू किया था. हालांकि, फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त और सैफ अली खान भी थे. यह फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की बंगाली नोवल पर बेस्ड थी, जो 1914 में आई थी. फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. जबकि, प्रदीप सरकार डायरेक्टर थे. खास बात यह है कि पिक्चर शांतनु मोइत्रा के गाने, कहानी और कोलकाता के बैकड्रॉप के लिए जानी जाती है.

हालांकि, इस फिल्म ने अच्छी कमाई की, तो परमसुंदरी पर कुछ असर तो पड़ेगा. पर वो ही बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्में अच्छा कमाती हैं, तो 2-3 हफ्ते तक मामला सेट रहेगा. उस पर परमसुंदरी को आते ही कॉम्पिटिशन मिल जाए, तो नुकसान होगा.

Related Articles

Back to top button