दिल्ली/NCR
दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर पर रेड, विदेश से ऐसे कमाए 100 करोड़

दिल्ली में ईडी ने फर्जी कॉल सेंटर पर एक्शन लिया है. खानपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई है. तीन ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है. यह रेड 31 जुलाई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे शुरू हुई थी और 1 अगस्त की सुबह भी जारी है.
इन ठिकानों से एक कॉल सेंटर चल रहा था, जहां अमेरिका समेत विदेशों में रहने वाले नागरिकों को गुमराह कर फर्जी या पायरेटेड सॉफ्टवेयर को असली सॉफ्टवेयर (जैसे Microsoft Windows) के नाम पर बेचा जाता था.