दिल्ली/NCR
दिल्लीवाले रहें तैयार… अगले 7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, UP-बिहार में भी अलर्ट, जानें पहाड़ों का हाल

देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों यानी एनसीआर में जोरदार बरसात हुई है. बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय बाद उमस और गर्मी से राहत प्राप्त हुई है. दिल्ली में बारिश का ये दौर फिलहाल जारी रहने वाला है.
मौसम विभाग के पूर्वानूमान के अनुसार, देश की राजधानी में बारिश का दौर रक्षाबंधन तक जारी रह सकता है. दिल्ली में 2 अगस्त यानी आज से 9 तारीख तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन बादलों की वजह से लगातार बारिश होती रहती है वो बादल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बन चुके हैं. आज दिल्ली में बिजली कड़कने या गरज के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.