हिमाचल प्रदेश
कुलगाम में शुक्रवार से एनकाउंटर जारी, अब तक 3 आतंकवादी ढेर, तीनों आतंकी लोकल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है और अब तक 3 आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. एनकाउंटर में ये आतंकवादी कल मारे गए थे. अभी भी 2 से 3 आतंकी वहां पर छिपे हुए हैं.
सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद शुक्रवार शाम से ही दोनों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया.