भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप

भारत ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से ही अपना ऑयल इंपोर्ट बढ़ा दिया है. जनवरी 2025 के बाद से इंडिया ने यूएस के साथ ज्यादा तेल खरीदना शुरू हो गया है. दूसरी बार ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत का क्रूड ऑयल आयात अमेरिका से 51 प्रतिशत बढ़ा है. यह बहुत दिलचस्प बात है. क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में आयात में आधे से अधिक की वृद्धि हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत ने क्रूड ऑयल का आयात तेजी से बढ़ा दिया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 से भारत ने अमेरिका से तेल खरीदने की रफ्तार बढ़ाई है. पिछले साल इस दौरान भारत ने 0.18 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल आयात किया था, जो इस साल बढ़कर 0.271 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गया है. अप्रैल-जून 2025 में तो यह वृद्धि और तेज हुई, जो 2024 की तुलना में 114% ज्यादा है.