ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!
राजस्थान

राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप

राजस्थान के बारां शहर के मेलखेड़ी रोड पर एक बोलेरो ने पांच लोगों को टक्कर मार दी. लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. इस हादसे में मामूली घायल एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है. घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चालक कई लोगों को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

घटना मेलखेड़ी रोड बाईपास पर हुई. पेट्रोल पंप के सामने स्थित घुमाव दार रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू हो गई, और कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारती हुई चली गई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. बारां कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो को जब्त कर लिया है. घायलों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

क्या बोले घायल युवती के पिता?

इस घटना में घायल युवती के पिता ने कहा कि मैं बच्ची को दवा दिलाकर वापस गांव जा रहा था. रास्ते में मेरी बाइक की चैन खराब हो गई. मैं एक मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक करा रहा था. तबअचानक से एक बोलेरो गाड़ी आई और हमें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने जब्त की गाड़ी

कोतवाली थाना सीआई योगेश चौहान ने बताया कि मेलखेड़ी रोड़ पर हुआ घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को टक्कर मारी है. हमने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button