ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
उत्तराखंड

बाइक से जा रहे थे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और उसकी एक महीने की बेटी…पति कर रहा था पीछा, तभी उछलकर सड़क पर जा गिरी मासूम, मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई. फरीदपुर कस्बे की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. उसी समय महिला के पति ने उसे देख लिया और ऑटो से पीछा करना शुरू कर दिया. पति को पीछे आते देख महिला का प्रेमी घबरा गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हाईवे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.

इस हादसे में महिला की गोद में बैठी बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला और उसकी बहन को भी चोटें आईं. जबकि प्रेमी को भी चोट लगी, लेकिन वह मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी करीब 11 महीने पहले कैंट क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन महिला का अपने एक्स बॉयफ्रेंड से अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी.

मासूम बेटी की चली गई जान

शुक्रवार को महिला अपनी बहन और मासूम बच्ची को लेकर मायके जाने के बहाने घर से निकली. इसी दौरान उसने अपने प्रेमी को भी बुला लिया और बहन के साथ प्रेमी की बाइक पर बैठ गई. उधर, पति को भी इस बात की भनक लग गई और वह ऑटो से महिला का पीछा करने लगा. हाईवे पर महिला और उसके प्रेमी ने जैसे ही महिला के पति का पीछा करते देखा तो महिला के प्रेमी ने बाइक तेज कर दी, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से बाइक फिसल गई और हादसा हो गया. इस घटना में उनकी मासूम बेटी की जान चली गई.

ईंट-भट्ठे पर हुई थी प्रेमी से दोस्ती

महिला के पिता ने बताया कि करीब दो साल पहले उनका परिवार एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था. वहीं मल्लपुर गांव का युवक यानी महिला का प्रेमी भी वहीं काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. युवक अक्सर उनके घर आने-जाने लगा. जब महिला के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने वहां काम छोड़ दिया और घर लौट आए. इसके बाद उन्होंने महिला की शादी कैंट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से कर दी गई. परिवार को लगा कि शादी के बाद बेटी पुराने रिश्ते को भूल जाएगी, लेकिन शादी के बाद भी वह प्रेमी से बात करती रही. पति को भी इस बात शक हो गया था. अब पति उसे रंगे हाथों पकड़ने वाला था, लेकिन इस दौरान हादसे में उनकी मासूम बेटी की जान चली गई.

Related Articles

Back to top button