ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
उत्तरप्रदेश

उन्नाव में बीच रास्ते डीसीएम और डंपर की भीषण टक्कर, कैबिन में लगी आग… 3 जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तेज रफ्तार डंपर और एक डीसीएम ट्रक में जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनो में आग लग गई. आग लगने से डंपर और डीसीएम दोनों के कैबिन में फंसे ड्राइवर और उसके सहयोगी की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर और डीसीएम में फंसे तीनों शवों को बाहर निकला और उनके परिजनों को सूचना दी. घटना बांगरमऊ इलाके की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ के मरी कंपनी के पास उन्नाव से हरदोई की तरफ जा रहे डंपर और हरदोई से उन्नाव की तरफ आ रहे एक डीसीएम में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद अचानक दोनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई. इससे पहले कि डंपर और डीसीएम चला रहे ड्राइवर और हेल्पर कुछ समझ पाते पूरे कैबिन ने आग पकड़ ली. लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही डीसीएम और डंपर में कुल तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. डंपर का नंबर UP 77 AT 4774 था वहीं डीसीएम का नंबर UP 38 AT 0272 था.

आग लगने से डंपर के कैबिन में फंसे ड्राइवर पवन यादव और उसके सहयोगी सुमित की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं डीसीएम के चालक महिपाल भी इस हादसे में नहीं बच सका. दोनों गाड़ियों ने आग को पकड़ ली थी. दर्दनाक हादसे में डीसीएम का सहयोगी सोनू गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

कैबिन में फंसे शव को बाहर निकलवाया

घटना की सूचना मिलने पर बांगरमऊ थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैबिन में फंसे तीनो शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाया जिससे आवागमन शुरू हो सका. चंद्रकांत सिंह ने बताया की हादसे में मृत लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button