उत्तरप्रदेश
BJP को चेताया-नाराजगी भी जताई… संजय निषाद के मन में क्या चल रहा?

उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को बाहरी नेताओं (imported leaders) को लेकर चेतावनी दी. NDA को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से आए बाहरी नेताओं को लेकर सावधान होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि वे NDA में शामिल होकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने NDA के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिए की. निषाद ने कहा कि अगर एनडीए को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कोई फायदा नहीं, तो वह गठबंधन तोड़ सकती है.
संजय निषाद ने यह बयान गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया. निषाद ने बीजेपी से अपने सहयोगी पार्टियों के प्रति विश्वास और सम्मान बनाए रखने को कहा, जिसमें निषाद पार्टी, रालोद और एसबीएसपी शामिल हैं.