मध्यप्रदेश
ग्वालियर: पुलिस को देख भागा आरोपी, छत से कूदते ही टूटे पैर… बोला- गिरने से नहीं टूटे, पुलिस ने तोड़ा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी भागने की फिराक में छत से कूद गया. छत से कूदने ही आरोपी के दोनों पैर टूट गए. कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे ने मिलकर 27 जुलाई को गांव में मार-पीट और फायरिंग की थी. इसी को लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
मामला गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भगेह का है. यहां के रहने वाले आशु तिवारी से गांव के ही चाचा मुरारी मुद्गल और भतीजा मुकुल मुद्गल का पुराना विवाद चल रहा है. मई 2025 के महीने में मुरारी मुद्गल का आशु तिवारी से विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते चाचा भतीजे ने मिलकर उसके साथ मार-पीट कर दी थी.






