ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
मध्यप्रदेश

ग्वालियर: पुलिस को देख भागा आरोपी, छत से कूदते ही टूटे पैर… बोला- गिरने से नहीं टूटे, पुलिस ने तोड़ा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फायरिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी भागने की फिराक में छत से कूद गया. छत से कूदने ही आरोपी के दोनों पैर टूट गए. कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे ने मिलकर 27 जुलाई को गांव में मार-पीट और फायरिंग की थी. इसी को लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

मामला गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भगेह का है. यहां के रहने वाले आशु तिवारी से गांव के ही चाचा मुरारी मुद्गल और भतीजा मुकुल मुद्गल का पुराना विवाद चल रहा है. मई 2025 के महीने में मुरारी मुद्गल का आशु तिवारी से विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते चाचा भतीजे ने मिलकर उसके साथ मार-पीट कर दी थी.

मामले में पुलिस ने चाचा भतीजे के खिलाफ मार-पीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन 27 जुलाई को एक बार फिर मुकुल मुद्गल का आशु तिवारी से आमना सामना हो गया. जहां मुकुल मुद्गल ने आशु तिवारी पर हवाई फायरिंग कर दी. इसकी शिकायत आशु तिवारी ने फिर से पुलिस से की तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जाच शुरू की तो वे दोनों फरार हो गए थे.

आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस

अब एक महीने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों फरार चाचा भतीजे डबरा के शिक्षा कॉलोनी में छिपे बैठे हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम उन दोनों को पकड़ने के लिए शिक्षा कॉलोनी पर पहुंची. यहां पुलिस को आरोपी चाचा मुरारी और भतीजा मुकुल एक साथ खड़े हुए दिखाई दिए.

आरोपी छत से कूदा

पुलिस ने आरोपी मुरारी को पकड़ लिया, लेकिन भतीजा मुकुल भागने लगा और दूसरे के मकान में जा घुसा. इसके बाद वह छत पर जा पहुंचा और भागने के लिए छत से छलांग लगा दी. इस दौरान नीचे कूदने पर उसके दोनों पर टूट गए. पुलिस ने उसे घायल हालत में पकड़ लिया और इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और फिर इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी.

परिजन ने पुलिस पर लगाया आरोप

घायल मुकुल मुदगल के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. यहां उसने परिवार वालों को बताया कि थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बेरहमी से मार-पीट की गई है. इस वजह से उसका दोनों पैर टूटा है. इस बात को सुन परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस पर मार-पीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

सच आया सामने

परिवार का झूठा आरोप ज्यादा देर तक नहीं चल सका. पुलिस ने घटना स्थल से CCTV कैमरे के फुटेज निकले तो उसमें आरोपी खुद कूदता हुआ नजर आया. इससे सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में पूछताछ कर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button