विदेश
हमास की हार में 6 अरब देशों का हाथ? अमेरिका में लीक हुए दस्तावेजों से चौंकाने वाला खुलासा, सऊदी, जॉर्डन और बहरीन पर ‘गद्दारी’ का आरोप

हमास और इजराइल के बीच लंबे समय से संघर्ष छिड़ा हुआ है. इस संघर्ष में अरब देश कतर, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात लगातार सुर्खियों में बने रहे. लेकिन, अब वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसमें सामने आया कि जहां एक तरफ यह देश इजराइल की हमास पर हमलों को लेकर निंदा कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ अरब देशों ने युद्ध के महीनों के दौरान इजराइली सेना के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाया.
यह रिपोर्ट वॉशिंगटन पोस्ट और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की साझेदारी में तैयार की गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली और अरब सैन्य अधिकारियों ने यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) की मदद से क्षेत्रीय खतरे, ईरान और भूमिगत सुरंगों पर बैठकें और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए.