पंजाब
Diwali की रात श्मशान घाट पर कर रहे तंत्र-मंत्र, चक्करों में डालेगा Video

होशियारपुर: होशियारपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। त्योहारों के मौसम के चलते, जादू-टोना करने वाले लोग भी इन दिनों में काफ़ी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला होशियारपुर के शेरगढ़ गांव के श्मशान घाट से आया है। होशियारपुर में चंडीगढ़ बाईपास के पास स्थित शेरगढ़ गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब श्मशान घाट में लगभग 4 लोगों की मौजूदगी के कारण गांव के लोगों ने शेरगढ़ गांव के श्मशान घाट को घेर लिया।






