ब्रेकिंग
अस्पतालों की तरह कार्य करें कोर्ट, हर जरूरतमंद की मदद करें, खजुराहो में बोले CJI सूर्यकांत भोपाल गैस पीड़ितों को मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा? हाईकोर्ट में हुई सुनवाई छिंदवाड़ा में खूंखार हुए कुत्ते, बच्चों को बचाने स्कूल शिक्षा विभाग की तरकीब पन्ना टाइगर रिजर्व के फेमस बाघ 243 की हालत में सुधार, सिर में चोट का वीडियो वायरल जज के घर पर हमला व चोरी की घटनाओं पर सरकार ने दिया जवाब, 2016 मामले पर हाईकोर्ट का संज्ञान रसोई के चाकू को बनाया कूची और 24 कैरेट सोने पर उतार दिया...जो बना गजब बना शमी ने 20 गेंदों में पलटा मैच! सबसे ज्यादा विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत, गेंदबाजी का जादू देख फैंस हु... सनी देओल का 'बॉर्डर 2' अवतार: 11 दिन बाद होगी सबसे बड़ी घोषणा, 'धुरंधरों' को छोड़िए, एक्शन किंग मचाए... गाजा में इजराइल की रणनीति फेल! हमास विरोधी गुट के नेता यासिर अबू शबाब की हत्या, विकल्प खड़ा करने के ... सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! विनिवेश से 64 हजार करोड़ कमाने की तैयारी, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
खेल

शमी ने 20 गेंदों में पलटा मैच! सबसे ज्यादा विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत, गेंदबाजी का जादू देख फैंस हुए हैरान

टीम इंडिया के दरवाजे भले ही लगभग बंद हो चुके हों लेकिन मोहम्मद शमी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं हैं. टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में शमी को धीरे-धीरे कर टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब उनकी वापसी होती नहीं दिख रही है. फिर भी शमी मैदान पर अपनी गेंदबाजी से ही जवाब देने में लगे हुए हैं. रणजी ट्रॉफी में अपना दम दिखाने के बाद अब ये सीनियर पेसर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT 2025) में भी आग बरसा रहा है. बंगाल के लिए खेल रहे शमी ने इस टूर्नामेंट के एक मैच में सिर्फ 20 गेंदों के अंदर 4 विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई.

टेस्ट और वनडे टीम में वापसी की राह देख रहे मोहम्मद शमी ने इस बार सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उनकी सेलेक्शन कमेटी का ध्यान खींचने की कोशिश की. हैदराबाद में खेले गए SMAT 2025 के इस मुकाबले में शमी की बंगाल का सामना सर्विसेज से था. सर्विसेज ने इस मैच में पहले बैटिंग की और पूरी टीम 18.2 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई. संयोग से इस पारी का पहला और आखिरी विकेट शमी ने ही लिया और दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए.

पहली से आखिरी गेंद तक शमी का कहर

इस सबकी शुरुआत मैच की पहली ही गेंद पर हुई, जब मोहम्मद शमी ने सर्विसेज के ओपनर गौरव कोचर को जीरो के स्कोर पर आउट कर दिया. मगर दूसरे ओवर रवि चौहान ने अगले ओवर में ताबड़तोड़ छक्के-चौके बरसा दिए. इससे पहले कि वो ज्यादा खतरनाक होते, शमी ने तीसरे ओवर में ही इस बल्लेबाज को भी पवेलियन लौटा दिया और इस तरह मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

इसके बाद सर्विसेज ने कुछ रन बटोरे लेकिन 17वें ओवर में बॉलिंग के लिए लौटे दिग्गज पेसर ने अपना तीसरा विकेट लिया और 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर पारी का आखिरी और अपना चौथा विकेट लेकर सर्विसेज को ऑल आउट कर दिया. कुल मिलाकर शमी ने सिर्फ 3.2 ओवर यानि 20 गेंद के अपने स्पैल में मात्र 13 रन खर्चे और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

बंगाल की आसान जीत

सर्विसेज के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और सबसे ज्यादा 38 रन कप्तान मोहित अहलावत ने बनाए. हालांकि, शमी के हाथों आउट होने से पहले गौरव कोचर ने सिर्फ 9 गेंदों में 26 रन जरूर कूटे थे. मोहम्मद शमी के इस स्पैल के चलते बंगाल को जीत के लिए ज्यादा मुश्किल लक्ष्य नहीं चाहिए था. उसके टॉप ऑर्डर ने इसे सुनिश्चित भी किया और सिर्फ 15.1 ओवर में ही 167 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. उसके लिए ओपनर अभिषेक पोरेल ने 56, जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 58 रन बनाए. वहीं सिर्फ 19 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर युवराज केसवानी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Related Articles

Back to top button