ब्रेकिंग
जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो
मध्यप्रदेश

मोगरी से महिला की हत्या, 12 साल की बेटी बोली- पापा ने मार डाला, पत्नी पर शक करता था आरोपी

ग्वालियर: ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी को कपड़े धोने वाली मोगरी से मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर है.

मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले का है. यहां रहने वाले धर्मेंद्र मौर्य का काफ़ी समय से पत्नी से घरेलू झगड़े चल रहा था. परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा था. धर्मेंद्र वेल्डिंग का काम कर थोड़ा बहुत कमा लेता था लेकिन उनके दो बेटे और एक बेटी है, जिनकी पढ़ाई और घर खर्च पूरा नहीं होता था.

स्कूल में नौकरी करने बाहर जाती थी महिला, इसी पर बढ़ा विवाद

इस वजह से उसकी पत्नी रेनू ने एक प्राइवेट स्कूल में बाई की (बच्चों को लाने ले जाने का काम) नौकरी कर ली. जिसके बाद वह सुबह से घर से निकलती और शाम तक लौटती. और यही दोनों के बीच बड़ी वजह कलह वजह बन गई.

चरित्र शंका पर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि आरोपी धर्मेंद्र को अपनी पत्नी रेनू पर चरित्र शंका होने लगी. जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होने लगा. बुधवार देर रात भी इसी को लेकर फिर विवाद हुआ और यह विवाद इतना बढ़ा गया कि, आरोपी ने पत्नी के सिर पर घर में रखी कपड़े धोने वाली लकड़ी की मोगरी दे मारी जिससे वह लहूलुहान हो कर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

खून बह रहा था तो शव पर डाल दिया कंबल

घटना के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को मृत पा कर उसके चेहरे पर कंबल डाल दिया. मां की तेज आवाज सुनकर घर की ऊपरी मंजिल में अपनी दादी के साथ सो रही उनकी 12 साल की बेटी मानसी नीचे आई तो उसने पिता मां की लाश के साथ खड़ा देखा. बेटी को देखते ही वह मौके से फरार हो गया.

बड़े बेटे ने दी पुलिस को हत्या की सूचना

इस पूरे वाक़ये के बाद आरोपी के बड़े बेटे ने पुलिस को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था. वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बेटी बोली, पापा ने कर दी माँ की हत्या

मृतक महिला की बेटी मानसी ने बताया, “रात में अचानक खटर-पटर की आवाजें आ रही थीं. पहले लगा कोई दरवाजा खटखटा रहा है लेकिन जब नीचे उतर कर देखा तो अंदर पापा मम्मी की लाश को ढ़ंक रहे थे. ” वह दौड़ कर अपनी दादी के पास पहुंची और पूरी बात बताई इसके बाद आरोपी की मां ने नीचे पहुंच कर दरवाजा खुलवाया तो वहाँ खून फैला हुआ था.

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

मामले को लेकर जयन्द्रगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने कहा, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है. आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. हत्या के पीछे आरोपी की क्या मंशा थी इसकी जाँच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button