‘अखंडा 2’ का भूचाल! नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ने दो दिन में पार किए ₹50 करोड़, विदेशों में बनाए कई रिकॉर्ड, जानें NBK का नया ‘बॉक्स ऑफिस किंग’ अवतार

साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. पहले इस फिल्म को धुरंधर के साथ रिलीज किया जाना था लेकिन फिल्म कानूनी कारणों से जरा लेट रिलीज की गई. लेकिन फिल्म के साथ ये कहावट एकदम सटीक बैठती है कि देर आए दुरुस्त आए. ये फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और 2 दिनों में इसके संकेत भी मिल गए हैं. आने वाले समय में भी ये फिल्म अपने कलेक्शन से चौंका सकती है.
साउथ फिल्मों में नंदमुरी बालकृष्ण का नाम बड़ा रहा है और उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है. अखंडा फिल्म का भी पहला पार्ट सुपरहिट रहा था. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आ गया है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन कितना रहा है.
अखंडा 2 ने 2 दिन में कितने कमाए?
फिल्म की बात करें तो अखंडा 2 ने एडवांस बुकिंग में 8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपए कमाए थे. इसका ग्रॉस कलेक्शन 36.30 करोड़ रुपए का था और पहले दिन विदेश में फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की. ओपनिंग डे पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 43.80 करोड़ रुपए का हो गया था. अब फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने 2 दिनों में अब तक 59.30 करोड़ कमा लिए हैं जबकी अभी फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं.
कैसा होगा फिल्म का भविष्य?
इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है और फिल्म ने उसके मुकाबले 2 दिनों में ही 60 करोड़ कमा डाले हैं. मतलब कि फिल्म औसतन हर दिन 30 करोड़ की कमाई कर रही है. वहीं अभी तो फिल्म की कमाई के लिए फर्स्ट वीकेंड के रविवार का दिन शेष है. ऐसे में फिल्म के पास पहले हफ्ते के अंत तक अपना बजट निकालने का सुनहरा मौका है. लेकिन इसके लिए फिल्म को अपने फ्लो को मेंटेन रखना होगा और अच्छी कमाई करनी होगी. वहीं इसके ओवरसीज कलेक्शन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी.






