ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
झारखण्ड

ठंड है प्रचंड-स्कूल रहेंगे बंद! रांची जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

रांचीः झारखंड में लगातार गिरते तापमान और शीतलहरी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भारत मौसम विज्ञान केंद्र झारखंड, रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार राज्य में अगले आदेश तक भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रांची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए ठंड के प्रभाव और शीतलहरी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत अहम आदेश जारी किया है. इसके तहत रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में KG से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पठन-पाठन कार्य को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. यह आदेश 27 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा.

administration issued instructions to close all schools due to severe cold weather in Ranchi

रांची जिला प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहरी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. विशेषकर छोटे बच्चों और किशोरों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके.

जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त अवधि के दौरान किसी विद्यालय में पूर्व से निर्धारित परीक्षा आयोजित है तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकते हैं. ऐसे मामलों में छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है.

इधर, रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से ठंड के समय बाहर निकलने से बचें और बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. मौसम की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आगे की परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button